हलो दोस्तों स्वागत हैआपका Digesthindi में आज का टॉपिक बहुत ही ज्यादा रोमांचक होने वाला है अगर आप भी नई आधुनिक चीज़ो से प्यार करते है तो आज का ये ब्लॉगपोस्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है।
आज का हमारा टॉपिक है 'Graphic card' ये क्या होता है कैसे काम करता है हम इसे अपने मोबाइल फ़ोन और computer में कैसे चेक कर सकते है।
Graphic Card क्या होता है।
दोस्तों Graphic Card का काम आमतौर पर आपके monitor पर images या किसी video को दिखाने का होता है। आप अपने pc पर जो भी video या xyz कुछ भी देखते है वो सब Graphic Card का काम होता है
ये नहीं है की अगर आपके पास GRaphic Card नहीं है तो आप screen पर कुछ नहीं देख सकते। आप देख तो सबकुछ सकते है परन्तु उस उच्तम quality का नहीं देख सकते जो आप Graphic Card लगने क बाद देख सकते है।
Graphic Card आपके मोबाइल, computer में कंपनी के द्वारा लगाकर दिए जाते है। आप इनको अगर बदलना चाहते है तो आप बाहर मार्किट से खरीद कर भी अपने computer और लैपटॉप में लगा सकते है। इसे आप अपने फ़ोन में नहीं लगा सकते क्युकी आपके मोबाइल फ़ोन आपको इतना space नहीं दिया जाता की आप वहा किसी भी चीज़ को फिट कर सको।
परन्तु ऐसा आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में बड़ी ही आसानी से कर सकते है। क्युकी वहा पर पर्याप्त मात्रा में SPACE पाया जाता है। ग्राफ़िक कार्ड का काम आपके मॉनिटर पर हाई quality की वीडियो को support करना होता है
अगर आपका काम normal है तो आपको इसकी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती परन्तु अगर आप है हाई performance के game खेलने के शौकीन है और अपने कंप्यूटर में हाई वीडियो editing करना चाहते है तो आपको तुरंत ही इसकी आवश्यक्ता पड़ने वाली है।
अगर आपके system में ग्राफ़िक कार्ड नहीं होंगे तो आपका system hange करना लगेगा। और आपको बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको अपने system में VFX editing करनी है
तो आपका ग्राफ़िक कार्ड लगवाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है तो दोस्तों बहुत से ऐसे भी होता है जिन्हे ये ही नहीं पता होता की उनके सिस्टम में ग्राफ़िक कार्ड लगा है की नहीं तो आप अपने कंप्यूटर में खुद से भी ये चेक कर सकते है की अपने कम्यूटर में ग्राफ़िक कार्ड लगा है नहीं
Kasie Check Kre ग्राफ़िक कार्ड
दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर में ये चेक करना चाहते है की ग्राफ़िक कार्ड है की नहीं तो आपको निचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा।
1 . सबसे पहले आपको start menu पर क्लिक करना होगा।
2 . click करने के बाद आपको search में run type करके enter कर देना है.
इस open box में आपको 'dxdiag ' बिना qutation mark के type करके entre दबा देना।
Enter दबा देने के बाद आपके सामंने direct x Diagnnostic tool खुल जाएगा अब आपको display tab पर click करना होगा।
इस display tab में आपको एक display section मिल जायेगा जीके अंदर आपको GPU और उसके निर्माता से सम्बंधित जानकारी आपको मिल जाएगी।
GPU होता क्या है
दोस्तों GPU एक co -proccesor होता है जो ग्राफ़िक्स को स्क्रीन पर दिखाने में मदद करता है। जो graphical calculation करता है। दोस्तों पहले सारे काम सिर्फ CPU किया करता था परन्तु समय की तेजी क साथ जैसे ही मार्किट में ग्राफ़िक्स ने कदम रखा तो CPU पर काम का बहुत सा बोझ पड़ना लगा।
इस बोझ को काम करने क लिए ही GPU को मार्किट में लाया गया। इसका काम तो CPU जैसा ही है परन्तु ये उस से बहुत ज्यादा अलग है इसके और उसके काम दोनों क अलग अलग है GPU क मार्किट में आने के बाद CPU का काफी बोझ काम हो गया।
VIDEO CARD और GRAPHIC CARD में DIFERENCE
दोस्तों आमतौर पर देखा जाए तो इन दोनों में ख़ास अंतर् देखने को नहीं मिलता है दोनों का लगभग एकजैसा ही काम है
और दोनों ही कंप्यूटर क लिए ही बहुत ही ज्यादा जरूरी है और इन दोनों को MOTHERBORAD में रखा जाता है इनका काम भी एकजैसे है
MONITOR तक सभी IMAGES को पहुंचना। अगर देखा जाए तो ये दो प्रकार के ग्राफ़िक कार्ड है - जिनमे एक INTGRATED GRAPHICS CARD और दूसरा डेडिकैटेड GRAPHICS कार्ड। वैसे इनको अलग अलग काम क लिए बनाये गया था।
VIDEO CARD को तो SMAAL TASK क लिए और COMPLEX TASK के लिए GRAPHIC CARD को।
Graphic Card ke Kuch important parts and types
तो अब हम बात करने वाले है कुछ महत्वपूर्ण पुर्जो की जो की ग्राफ़िक कार्ड में अहम भूमिका निभाते है। देखिये दोस्तों कोई भी मशीन हुई सब की सब एक एक पुर्जे से मिलकर बनी होती है
जब वो सभी पुर्जे मिलकर काम करते है तो ही कोई मशीन ठीक से काम कर पाती है। ऐसे ही हमारी ग्राफ़िक कार्ड है जो कुछ पुर्जो से मिलकर बना हुआ है अभी हम इन्ही क बारे में बात करने वाले है।
सबसे पहले आता
GPU:- जैसा की मेने ऊपर आपको इसके बारे में बताया है ये graphics processing unit का मुख्य कार्य ग्राफ़िक्स की प्रोसेसिंग करना होता है और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ऊपर वाला पोस्ट भी पढ़ सकते है
VRM:- इसका काम दोस्तों ग्राफ़िक कार्ड में लगे सभी के सभी पार्ट्स को पावर सप्लाई देना होता है और इसकी फुल फॉर्म VOLTAGE REGULETOR MODULE है। अब बारी आती है
VRAM :- दोस्तों इसका काम ग्राफ़िक कार्ड का डाटा स्टोर करना होता है ताकि GPU बढिये तरिके से प्रोसेस कर पाए। इसका पूरा नाम VIDEO RAM है
FAN :- दोस्तों इसका काम सभी पुर्जो को cool रखने का होता है। ज्यादा काम की वजह से कही कोई भी parts खराब न हो जाए। दोस्तों आपको इन पार्ट्स के बारे में पता होना चाहिए
ताकि आप कभी भी ग्राफ़िक कार्ड परचेस करने जाए तो आपको उसके सभी कार्यो के बारे में पता हो.
तो ठीक है दोस्तों आज की पोस्ट में बस इतना आज की इस पोस्ट में हमने पढ़ा की ग्राफ़िक कार्ड होते क्या है कैसे काम करते है इनका कंप्यूटर में क्या काम होता है
और इनको हमे इस्तमाल करना चाहिए की नहीं करना चाहिए। और ग्राफ़िक कार्ड किन किन पुर्जो से मिलकर बना हुआ है
इस पोस्ट में अगर आपको कहि कोई भी कमी लगी हो तो है जरूर जरूर बताये ताकि हम आने वाली पोस्ट को और भी बेहतर बना सके. और अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंदित या कोई और सवाल हो तो आप हमे मेल भी कर सकते है निचे दी गयी हमारी मेल पर।
0 Comments