Advertisement

Responsive Advertisement

Tinder Kya Hota hai janiye kaise istmaal kre

हलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका मेरे इस पोस्ट में दोस्तों आज के जमाने में इंटरनेट ने काफी तेजी  से आगे बढ़ रहा है आप देख ही सकते है की कैसे आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो गया है

 आपके ऑफिस के काम से लेकर आपके पर्सनल काम तक सब कुछ ऑनलाइन हो गया है आपको अगर कोई बिल का भुगतान  ऑनलाइन कर  सकते है ऐसे ही आप बहुत से अपने निजी कार्य अपने इंटरनेट की सहायता से कर सकते है

  अब इन्ही सब से प्रेरित होकर टिंडर की भी की शुरुवात की  गयी थी

                                    टिंडर क्या है 



 टिंडर एक अमेरिकी नेटवर्किंग डेटिंग  एप्लीकेशन है जो उसके उपयोकर्ताओं को अपनी फोटोज और वीडियोस को शेयर करने और अन्य किसी उपयोगकर्ता की प्रोफाइल को पसंद और नापसंद करने की permission देता है 

यह एक ऑनलाइन डेटिंग एप्लीकेशन है  आपको किसी अनजान person से बोलचाल या दोस्ती  करने में सहायता करता है अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तमाल करते  और कोई अन्य भी इसी एप्लीकेशन का इस्तमाल करता है तो ये आपको अलर्ट कर देगा और आपको उस उपयोगकर्ता के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।   

टिंडर की शुरुवात सन 2012 में इन्क्यूबेटर लबस के भीतर IAC और मोबाइल अप्प डेवलोपमेन्ट फर्म XTERME LAbs क्र बिच संयुक्त उधम के रूप में लांच किया गया।  टिंडर पर आकउंट बंनाने के लिए आपको अपने फेसबुक id से SIGNUP करना पड़ेगा।  इसके बाद टिंडर आपको आपकी ID और PASSWORD GENREATE कर  देगा।

  लेकिन इसने AUG . 2019 को अपने उपयोगकर्ताओं को सीधा मोबाइल नंबर से LOGIN  करने की अनुमति  प्रदान कर दी।  इसलिए आज के टाइम में आपको टिंडर पर अकाउंट बंनाने के लिए सिर्फ और सिर्फ एक मोबाइल को जरूरत होती है 


टिंडर पर अपना अकाउंट बनाइये 

 टिंडर पर अगर आप अपना अकाउंट बनाने की सोच रहे है तो आप निचे दिए गए हमारी गाइड लाइन को फॉलो कर सकते है 

DOWANLOAD:

सबसे पहले आपको PLAYSTORE पर जाकर टिंडर अप्प को डावनलोड करना है 

SIGNUP:



इसके बाद आपको ये अप्प ओपन करना है ओपन होने के बाद आपको इस अप्प में अपनी फेसबुक ID से SIGNUP करना होगा। 

यह सब करने के बाद टिंडर आपको एक ID और पासवर्ड दे देगा जिस से आप दोबारा LOGIN कर सकते है 

TINDER ACCOUNT VERIFY:


आपकी फेसबुक ID की सहायता से टिंडर आपके दोस्तों को और आपकी प्रोफाइल में सब कुछ फॉलो कर लेगा और अगर कोई आपका दोस्त इस अप्प को पहले से उसे करता होगा तो वो उसे एक नोटिफिकेशन भेज देगा। 

आप आपका टिंडर पर अकाउंट तो बन जायेगा मगर आपको इसे उसे भी करना होगा वो सब निचे की गाइड लाइन को फॉलो करके सिख  सकते है।  

सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल फ़ोन होने चाहिए।




इसके बाद आप TINDER  में LOGIN कीजिये और अपने मोबाइल की  SETTINGS में जाकर अपने मोबाइल की GPS को ों कर दीजिये। 




MESSAGE:


इसके बाद आप जैसे ही टिंडर की सीटिंग में जाएंगे इनको आप अपने हिसाब से सेट कर सकते GENDER, MESSAGE, और LIKES  इत्यादि।  

PROFILE PHOTO:


यह सब करने के बाद जैसे आप अपने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल  फोटो लगाते है ठीक बिलकुल उसी   तरह से आपको इसकी भी प्रोफाइल फोटो लगानी होती है।  

PROFILE SETUP;

इन सब के बाद आपके सामने SETUP प्रोफाइल का  OPTION आएगा आपको अपने हिसाब से इसमें अपनी प्रोफाइल को सेट करना होगा।  ये बिलकुल इतना ही आसान है जितना आपको  फेसबुक पर अकाउंट बनाना होता है। 

 टिंडर के फायदे: 

 इस एप्लीकेशन को इस्तमाल करने बहुत  सारे फायदे है जो आप हमारी निचे की गाइड लाइन में देख सकते है 

. दोस्तों अगर आप एक TRAVVELER VLOGGER है या आप को ऐसा कार्य करते है जिस से आपका अंदर बाहर आना जाना लगा रहता है तो आप  बिना  किसी हिचकिचाहट के इस  एप्लीकेशन को इस्तमाल कर सकते है  इस से आप नए लोगो से आसानी से  दोस्ती कर पाओगे।  

अगर आपको नए नए लोगो से दोस्ती करने पसंद है तो भी  ये एप्लीकेशन बहुत  ही ज्यादा काम की है आप इसकी मदद से आसानी से नए लोगो से दोस्ती कर सकते है 

इस एप्लीकेशन का सबसे  बढ़िया फायदा  मुझे ये लगता है की  यह एप्लीकेशन आपको उन्ही लोगो से मिलवाता है जो इस चीज़ को या तो पहले से चलाते है या फिर चलाने के इच्छुक है 
 
दोस्तों एक और इस  अप्प का बड़ा फायदा है वो ये है की आप इस  एप्लीकेशन को IOS और ANDROIED दोनों OPERATING SYS TEM  में चला सकते है 

और दोस्तों इस एप्लीकेशन की एक और बड़ी कमाल की बात में आपको बता दू की ये अप्प्लिकटों बिलकुल फ्री है अप्प इसका इस्तमाल बिना कोई पैसे दिए कर सकते है  मगर यदि आपको इसके कुछ महत्वपूर्ण टूल को उपयोग करना  है तो आपको इसमें कुछ पैसे INVEST करने पड़ेंगे। 

 COMPONENTS:

दोस्तों इस  एप्लीकेशन के कुछ COMPONENTS इस प्रकार है :

देखिये दोस्तों इस में आपको एक बहुत ही ज्यादा बढ़िया OPTION आपको दखने को मिल जाता है SUPERLIKES का इसमें अगर आप किसी  को पसंद करते हो तो  इस OPTION का इस्तमाल कर सकते है 

इसी के साथ आपको  एक  OPTION मिलता है   SWIPES का आपको इसमें करना क्या होता है अगर आप किसी PERSON को पसंद करते है तो SUPERLIKE को नहीं तो आप SWIPE कर सकते है इसका मतलब आपने उस PERSON को अस्वीकार  कर दिया। 

दोस्तों इसको इस्तमाल  करने के लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करने पढ़ सकते है  क्युकी ये PAID FEAUTER में आता है परन्तु  अगर अप्प इसका इस्तमाल करते है तो आपकी प्रोफाइल सबसे ऊपर RANK करेगी।  

दोस्तों इन सभी के साथ आपको इसमें CHAT का OPTION भी देखने को मिलता है इस से आप अपने किसी भी दोस्त से CHAT  पर बाते  कर सकते हो।  अगर आप किसी के MATCH हो जाते हो तो आप उस से बाते करके अनेक चीज़े उसके साथ साझा कर सकते हो 

इसी के साथ आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर इसके अंदर आप FREINDS GROUP भी बना सकते हो और तरह तरह के फीचर्स का  आनद उठा सकते हो 

क्या सीखा ?

 तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना की  टिंडर क्या होता है और इसका  इस्तमाल कैसे करते है टिंडर अप्प को किस प्रकर से डाउनलोड करके हम  इसे कैसे इस्तमाल कर सकते है मैं दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी 

तो दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप  हमारी इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ अन्य PLATEFORM पर शेयर कर सकते है और उनके साथ इस जानकारी को साझा कर सकते है 

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट में किसी भी तरह  की  गलतिया नज़र आती है तो आप हमसे सम्पर्क करके जरूर साझा करे ताकि आने वाली पोस्ट में हम ये गलतिया दोबारा न करे।
 और अपने VALUEABLE COMMENT करना न भूले जल्दी से जाकर कमेंट करे। 

Post a Comment

0 Comments